यूपी में सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए ई—ऑफिस व्यवस्था 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में होगी लागू

गाँव कनेक्शन | May 30, 2018, 11:00 IST
सरकारी कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ई—ऑफिस व्यवस्था लागू करने जा रही है। किसी भी विभाग में तैयार होने वाली फाइल पर विभाग के मुखिया और मंत्री नजर रख सकेंगे। फाइलों के बनने से लेकर उनके आगे बढ़ने तक का समय भी पता चलेगा। सिस्टम पेपरलेस होने से कागज भी बचेगा।
#ई—ऑफिस
लखनऊ। सरकारी कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ई—ऑफिस व्यवस्था 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को यह फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों को ई—ऑफिस व्यवस्था के तहत लाया जाएगा ताकि सरकारी विभागों में कम से कम कागज का इस्तेमाल हो। पिछले साल अक्टूबर में सचिवालय के 21 विभागों में तथा इस साल 7 मई से बाकी विभागों में यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि राज्य कैबिनेट ने सिद्धार्थनगर, एटा, गाजीपुर और फतेहपुर के जिला या रेफरल अस्पतालों का उन्नयन कर उन्हें मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने का फैसला कियाहै। वहीं कैबिनेट ने प्रमाणित बीज खरीदने पर किसानों को 50 फीसदी तक सब्सिडी देने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

अनाथ हिंदू बेटी का सहारा बना मुस्लिम परिवार, मंदिर में धूमधाम से कराई शादी

RDESController-1791
RDESController-1791


मुख्यमंत्री की रहेगी नजर

किसी भी विभाग में तैयार होने वाली फाइल पर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभाग के मुखिया और मंत्री नजर रख सकेंगे। फाइलों को किसी भी स्टेज पर देखने की सुविधा मुख्यमंत्री को दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में जिन अधिकारियों के पास जो विभाग हैं, उनसे संबंधित फाइलें वे भी देख सकेंगे। फाइलों के बनने से लेकर उनके आगे बढ़ने तक का समय भी पता चलेगा। सिस्टम पेपरलेस होने से कागज भी बचेगा।

ई-ऑफिस व्यवस्था में होंगे ये काम

-चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति

-पेंशन की स्वीकृति

-जीपीएफ की स्वीकृति

-चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति

-अर्जित अवकाश की स्वीकृति

-वेतन भुगतान

-गोपनीय प्रविष्टियों पर निर्णय

-पदोन्नति पर निर्णय आदि अब इस इलेक्ट्रानिक माध्यम से होगी

-अतिथि गृहों की बुकिंग

ई-आफिस से राज्यसम्पत्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई व अन्य विभाग के अतिथिगृहों की बुकिंग आनलाइन व्यवस्था तथा डिजीटल ट्रांजेक्शन की व्यवस्था भी ई आफिस में होगी।

साभार: एजेंसी

अब मदरसों में भी होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई, योगी सरकार ने लगाई मुहर

अवैध कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं, योगी सरकार के इस अभियान से बचना मुश्किल


Tags:
  • ई—ऑफिस
  • यूपी कैबिनेट
  • E-office system

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.