गाजियाबाद: देश की सबसे लंबी एलीवेटेड रोड का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, ये है खासियत

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   30 March 2018 11:56 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाजियाबाद: देश की सबसे लंबी एलीवेटेड रोड का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, ये है खासियतसाभार: इंटरनेट।

यूपी के गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 10.3 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। राजनगर एक्सटेंशन स्थित करहैड़ा पर एलिवेटेड रोड का सीएम उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह करीब 1700 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के लिए उद्घाटन स्थल पर रेड कार्पेट बिछाया गया है, अब मुख्यमंत्री के आने का इंतजार है। सीएम योगी हिंडन एयरबेस से सीधे एलिवेटेड रोड उद्घाटन के लिए राज नगर एक्सटेंशन रोड पर पहुंचेंगे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी करने डीएम रितु माहेश्वरी और एसएसपी वैभव कृष्ण हिंडन एयरबेस पहुंचे।

ये भी पढ़ें- महिला दिवस पर सीएम योगी ने स्वच्छता पर विशेष काम करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

ये होगी खासियत

  • ये 6 लेन की एलिवेटड रोड यूपी गेट से सीधा राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ेगी।
  • दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  • गाजियाबाद से रोज नोएडा और दिल्ली जाने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा।
  • 227 सिंगल पिलर्स पर 6 लेन की साढ़े 10 किलोमीटर लंबी इस रोड को बनने में तीन साल चार महीने से ज्यादा वक्त लगा है।
  • नवंबर 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.