UP Panchayat Election 2021: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान

Ajay Mishra | Jun 16, 2021, 10:59 IST
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीखें घोषित हो गईं हैं, 3 जुलाई को मतदान होंगे।
#UP Panchayat Election
लखनऊ/कन्नौज। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे सदस्यों, दावेदारों व राजनीतिक दलों के लिए राहत भरी खबर है। इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। डीएम को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। आरओ की हैसियत से 16 जून को वह चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। नियम मुताबिक उसी दिन से पर्चों की बिक्री भी शुरू हो जाती है। तीन जुलाई को मतदान होगा।

अप्रैल 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान चारों पदों के लिए एक साथ मतदान हुआ था। इसमें जिला पंचायत सदस्य शामिल थे। दो मई को मतगणना के बाद विजेता सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गए।

सूबे के कन्नौज से सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार बताते हैं, "जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आरओ डीएम होते हैं। चुनाव की प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर सम्पन्न होती है। नामांकन, जांच, मतदान व मतगणना का कार्यक्रम आ गया है।"

त्तर प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष इलेक्शन की तारीख को शासन ने अधिसूचना जारी करते राज्यपाल की आज्ञा से निर्धारित कर दिया है।

353824-screenshot2021-06-15-20-26-17-45
353824-screenshot2021-06-15-20-26-17-45

जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया

-26 जून को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

-26 जून को ही दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों के पर्चों की जांच होगी।

-29 जून को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र वापस लेने का समय है।

-03 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

-03 जुलाई को ही दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना होगी।

यह है निर्वाचन आयुक्त का आदेश

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जारी किए आदेश में कहा है कि मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी बिना किसी विलम्ब के मतगणना और परिणाम घोषित करेंगे। निर्वाचन अवधि के दौरान सार्वजनिक अवकाश में भी सम्बंधित सभी ऑफिस खुले रहेंगे। डीएम को आरओ बनाया गया है और वह 16 जून को जिलों में चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे।

Tags:
  • UP Panchayat Election
  • uttar pradesh
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.