अब चमकेगा यहां के लोगों का व्यवसाय

Update: 2016-07-13 05:30 GMT
गायघाट हाल्ट स्टेशन,चमकेगा व्यवसाय

लखनऊ। सांसद साध्वी सावित्री बाई फूले ने मंगलवार को लखनऊ मण्डल के बहराइच-मैलानी खण्ड पर मिहिनपुरवा-रायबोझा स्टेशनों के बीच बने नये गायघाट रेलवे हाल्ट स्टेशन का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध, पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक आलोक सिंह सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान सांसद साध्वी सावित्री बाई फूले ने कहा कि गायघाट हाल्ट स्टेशन बहराइच जिले के लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है तथा गायघाट हाल्ट स्टेशन के आस-पास के गाँवों की आबादी काफी अधिक है। इस क्षेत्र के निवासियों को व्यवसायिक एवं अन्य कार्यों के लिए बिछिया, मैलानी, बहराइच व गोण्डा जाना पड़ता है।

गायघाट हाल्ट स्टेशन के खुल जाने से यहां की क्षेत्रीय जनता को आवागमन के लिए रेल परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे स्थानीय जनता लाभान्वित होगी एवं क्षेत्र का समुचित विकास होगा।

मण्डल रेल प्रबंधक लखनऊ आलोक सिंह ने कहा कि यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करना भारतीय रेल की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे पर अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं। रेल प्रशासन रेल उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि गायघाट हाल्ट स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के नानपारा-मैलानी मीटर गेज खण्ड पर रायबोझा स्टेशन और मिहिनपुरवा स्टेशनों के मध्य स्थित है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (कार्य) अजय वर्मा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।।) राजीव गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ) बीएस यादव, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता उपस्थित थे।

Similar News