अब घर बैठे वैज्ञानिकों से पढ़िए खेती के विषय

Update: 2016-01-16 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। देश में ऐसा ऑनलाइन पोर्टल जारी हुआ है जिसके ज़रिए खेती और उससे जुड़े कई कोर्स, छात्र ऑनलाइन ही कर सकता है और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकता है। 

एग्रीकल्चर मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस (एजीएमओओसी) अथाह उच्चस्तरीय सामग्री के साथ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है जिसके ज़रिए छात्र देश के उम्दा विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर द्वारा पढ़ाए जा रहे कोर्स को घर बैठे पढ़ सकता है। 

इस वर्ष पोर्टल (www.agmooc.in) द्वारा कीटनाशी प्रबंधन, पोषण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि में जीआईएस तकनीक, मौसम पूर्वानुमान व मौसम आधारित फसल सुझाव और सामान्य फसल उत्पादन प्रक्रियाओं जैसे विषयों में सर्टिफिकेशन कोर्स किया जा सकता है।

इस पोर्टल का सबसे ज्यादा फायदा राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों को होगा, जो खेती में हो रहे लगातार बदलावों, कृषि प्रसार की नई तकनीकों और शोधों की जानकारी रखने के साथ-साथ विषय-विशेष में पारंगत होना चाहते हैं। इसके साथ ही वे सभी लोग जो या तो ग्राम्य विकास या किसानों के विकास के लिए काम करते हैं, इस पोर्टल के ज़रिए किसान से जुड़े विषयों के प्रमाणित जानकार बन सकते हैं।

एजीएमओओसी प्लेटफॉर्म को आईआईटी कानपुर, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा समर्थित नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नॉलजी इनहेंस्ड लर्निंग द्वारा संचालित है।

इस प्लेटफार्म के ज़रिए मार्च 2015 से मई 2015 के बीच पहला चरण चलाया जा चुका है। जनवरी 2016 से मार्च 2016 तक ये दूसरा चरण संचालित किया जा रहा है।

Similar News