कैट डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए चलायेगा अभियान 

Update: 2017-04-27 21:47 GMT
फोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। व्यापारियों के संगठन कैट ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था को अपनाने के लिए व डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के वास्ते एचडीएफसी बैंक, मास्टर कार्ड और टैली सॉल्यूशंस के साथ मिलकर राष्ट्रीय अभियान चलाने का फैसला किया है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने कहा है कि इस गठबंधन के जरिये, ‘‘हमारा उद्देश्य गैर-कार्पोरेट इकाईयों को डिजिटल भुगतान और जीएसटी व्यवस्था को सफलतापूर्वक अपनाने के लिये तैयार और शिक्षित करना है।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि करीब 60 प्रतिशत व्यापारिक समुदाय को प्रौद्योगिकी इस्तेमाल में सक्षम बनाना एक बड़ी चुनौती है। कैट की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘‘इस गठबंधन से छोटे व्यासायियों को अपने कारोबार के डिजिटलीकरण में मदद मिलेगी और वह बड़े पैमाने पर डिजिटल भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News