CBSE 2019 बारहवीं के परिणाम घोषित, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

Update: 2019-05-02 07:50 GMT

लखनऊ। सीबीएसई 2019 के बारहवीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार सभी जोन के परिणाम एक साथ घोषित हुए थे। इस परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।  कुल 83.4 फीसदी विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं, जिसमें 88.7 फीसदी छात्राएं और 79.40 फीसदी छात्र हैं।

हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 अंक पाकर टॉप किया है। हंसिका शुक्ला डीपीएस, गाजियाबाद की छात्रा हैं जबकि करिश्मा अरोड़ा एनसी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं। दोनों ने 99% मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं ऋषिकेश की गौरांगी चावला दूसरे स्थान पर आईं हैं। गौरांगी को 500 में से 498 अंक मिले हैं।

इस बार परीक्षा की अंतिम तारीख से एक महीने के भीतर ही परिणाम घोषित किया गया है। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा 16 फरवरी को शुरू हुई थी। आमतौर पर मई के तीसरे सप्ताह में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है। इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि परीक्षा परिणाम 15 मई के बाद आएगा। लेकिन अनुमानित समय से पहले ही परिणाम घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि पांच मई तक बारहवीं के परीक्षा के परिणाम आ जाएंगे।

ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक-

- सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

- वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

– आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

– इसके बाद आप इस रिजल्ट के पीडीएफ फाइल को भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।



Similar News