शहीद सैन्य अधिकारी के पिता ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार से ठोस कार्रवाई करने की मांग की      

Update: 2017-04-28 05:51 GMT
शहीद कैप्टन आयुष यादव।

नई दिल्ली (भाषा)। कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सेना के कैप्टन आयुष यादव के पिता ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि एक ठोस नीति के अभाव में ऐसी मौतें होती रहेंगी।आयुष के पिता अरण कांत यादव ने कहा, ‘‘हम कब तक इस तरह अपने बच्चों की मौत होते देखते रहेंगे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि वे ऐसे मामलों में नहीं बोलते हैं। यादव ने कहा, ‘‘जब हमारे सैनिक जवाबी कार्रवाई करते हैं, तब मानवाधिकार कार्यकर्ता शिकायत करते हैं यह उनके लिए कुछ नहीं है।'' उन्होंने कहा कि उनके दो रिश्तेदार सेना में मेजर हैं अगर उनका पुत्र जीवित होता तो एक दिन वह भी मेजर बनता।

यादव ने कहा, ‘‘आप खुद ही देख सकते हैं कि देश में क्या माहौल है जब तक ठोस नीति और कार्रवाई नहीं होगी, यह जारी रहेगा। लोग शहीद होते रहेंगे। इस पर अवश्य ही कुछ करना होगा। ऐसा किसी दूसरे के बच्चे के साथ नहीं होना चाहिए।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News