दंतेवाड़ा में नक्सली पुलिस मुठभेड़ में फंसे मीडियाकर्मी-कैमरामैन की मौत

दिल्ली से गई कैमरा टीम दंतेवाड़ा इलाके में कवरेज पर थी। अरनपुर के पास पुलिस एक सर्च ऑपरेशन कर रही थी, जहां ये मीडिया टीम माओवादियों के साथ मुठभेड़ में फंस गई।

Update: 2018-10-30 07:51 GMT

दंतेवाड़ा में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक उपनिरीक्षक और एक सहायक आरक्षक के साथ-साथ दूरदर्शन न्यूज के कैमरामैन अच्युदानंद साहू की मौत हो गई।

गांव कनेक्शन को मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से गई कैमरा टीम दंतेवाड़ा इलाके में कवरेज पर थी। अरनपुर के पास पुलिस एक सर्च ऑपरेशन कर रही थी, जहां ये मीडिया टीम माओवादियों के साथ हो रही मुठभेड़ में फंस गई। दूरदर्शन न्यूज के कैमरामैन साहू उड़ीसा के रहने वाले थे। ये मीडिया टीम छत्तीसगढ में चुनाव प्रसार की कवरेज के लिए गई थी। कैमरा टीम के बाकी दो सदस्य सुरक्षित हैं। 


दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि कैमरामेन काफी घायल अवस्था में था। उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए जवान ले जा रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। उनके मुताबिक घटनास्थल के लिए हेलीकॉप्टर और सुरक्षा बलों की और कंपनियां रवाना की गई हैं।अरनपुर में हुई इस घटना में और भी स्थानीय लोगों के जख्मी होने की खबर है।



Similar News