संसद का बजट 17 जून से शुरू होगा, 5 जुलाई को पेश होगा आम बजट

देश में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनावों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन हो गया है और 17 जून से संसद का नया सत्र शुरू होगा। 5 जुलाई को मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी का पहला बजट पेश करेगी।

Update: 2019-06-01 06:06 GMT

लखनऊ। देेेेश में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनावों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन हो गया है और 17 जून से संसद का नया सत्र शुरू होगा। 5 जुलाई को मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी का पहला बजट पेश करेगी।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नवनिर्वाचित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से आरंभ होगा। इस दौरान नई सरकार अपना पहला बजट 5 जुलाई को संसद में भी पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बजट सत्र को लेकर बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित (अभिभाषण) करेंगे, जिसके बाद आर्थिक सर्वे 4 जुलाई को जारी किया जाएगा। इसके एक दिन बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।

इसे भी पढ़ें- 45 वर्षों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची बेरोजगारी, सरकार ने जारी किए आकड़ें

16वीं लोकसभा में सुमित्रा महाजन स्पीकर थीं लेकिन इस बार उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी नहीं लड़ा। 23 मई को चुनाव नतीजों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद 30 मई को नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को एनडीए में मंत्रिमंडल का बंटवारा किया गया और कैबिनेट की पहली बैठक भी हुई।

इसे भी पढ़ें- World Milk Day: जलवायु परिवर्तन बढ़ाएगा पशुओं में टेंशन, 2050 में भारत में होगी दूध की किल्लत

इस बैठक में 5 अहम फैसले लिए गए। पहला फैसला बजट को लेकर है जो 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। दूसरा फैसला किसान सम्मान निधि योजना का है। इस योजना का दायरा बढ़ाया गया है। अब सभी तरह के किसानों को सालाना 6000 रुपए का लाभ मिलेगा। छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू करने का भी फैसला किया गया है। इसके अलावा शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाई गई। यह सारे वादे भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किए थे।

Similar News