अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में राहुल का मोदी पर हमला, बोले चौकीदार नहीं भागीदार हैं

भाषण के आखिर में राहुल मोदी से बोले, "आपके दिल में मेरे लिए नफरत है, आप मुझे गाली दे सकते हैं, आपके लिए मैं पप्पू हूं लेकिन मेरे दिल में आपके लिए इतना सी भी क्रोध नहीं है। मैं ऐसा हूं क्योंकि मैं कांग्रेस हूं, आपके अंदर भी ऐसी ही भावना है, मैं आपकी यही भावना बाहर लाऊंगा आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा।"

Update: 2018-07-20 07:56 GMT

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा वह चौकीदार नहीं भागीदार हैं। इसके अलाव राहुल ने अपने भाषण में चुनावपूर्व वादों के अलावा नोटबंदी, जीएसटी और बेरोजगारी के खिलाफ नाकामी को मुद्दा बनाया।

राहुल ने अपने भाषण में कहा, आपने वादा किया था दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार मिलेगा लेकिन बाद में सुझाव देने लगे पकौड़ों की दुकान खोलने की। असलियत यह है कि रोजगार मिला महज चार लाख लोगों को।

राहुल का भाषण जारी है जिसमें उन्होंने अमित शाह के बेटे की आमदनी, फ्रांस के साथ राफेल डील, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यावसायियों से कथित संबंधों पर टिप्पणियां की। हंगामे की बीच चर्चा जारी है।




राहुल ने भाषण में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री पर जो आरोप लगाए उसके बाद बीजेपी सांसदों ने सदन में हंगामा किया और आरोपों पर अपना विरोध जताया। सदन में भारी हंगामे की वजह से लोकसभा अध्याक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 1.45 बजे तक स्थागित कर दी। तय समय पर कार्यवाही फिर शुरू हुई।

अपने भाषण में राहुल ने जो मुख्य बातें कहीं

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाने कहां से मैसेज मिला कि उन्होंने रात को 8 बजे नोटबंदी का फैसला ले लिया।

-हिंदुस्तान में 4 सालों में महज 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला।

- चीन अपने यहां 50 हजार युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देता है। प्रधानमंत्री मोदी एक दिन में महज 400 युवाओं को रोजगार देते हैं और दावा किया था 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार मिलेगा।

- प्रधानमंत्री सिर्फ बड़े बिजनेसमैनों के लिए काम करते हैं।

-पीएम मोदी का जीएसटी अलग है। इस जीएसटी ने छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया।

- पीएम फ्रांस गए और जादू से हवाई जहाज का दाम 1600 करोड़ कर दिया।

-पीएम के दवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने फ्रांस के रॉफेल विमान डील में देश से झूठ बोला।

-किसके जवाब में यह झूठ बोला जा रहा है, यह देश को बताया जाए।

-पीएम ने कहा था कि मैं चौकीदार हूं, लेकिन अमित शाह के बेटे की आमदनी सोलह हजार गुना बढ़ी तो वे कुछ नहीं बोले।

-पीएम मोदी मुस्कुबरा रहे हैं, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि वो नर्वस हैं।

- अभी पूरा देश देख रहा है, मेरे बोलने के बाद प्रधानमंत्री जी आंख से आंख नहीं मिला पाएंगे।

- पीएम ने कुछ दिन पहले ही एक और स्ट्राइक MSP का जुमला स्ट्राेइक किया।

-देश के इतिहास में पहली बार भारत अपनी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। भारत की इतनी बुरी छवि इतिहास में पहले कभी नहीं रही।

-पूरे देश में दलितों, अल्पहसंख्यीकों, आदिवासियों पर अत्यातचार हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से एक शब्दे नहीं निकलता।

-हिंदुस्तामनियों पर हमला, आंबेडकर के संविधान पर हमला है।

-पीएम मोदी और अमित शाह दो अलग-अलग तरह के राजनीतिज्ञ हैं। इन्हें सत्ता से दूर होना बर्दाश्त नहीं है।

-पीएम मोदी और आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंइने मुझे हिंदुस्ता‍नी होने का मतलब सिखाया।

- अभी मैं बाहर गया तो बीजेपी के नेताओं ने मुझसे हाथ मिलाकर कहा आपने अच्छा भाषण दिया।

- आपके दिल में मेरे लिए नफरत है, आप मुझे गाली दे सकते हैं, आपके लिए मैं पप्पू हूं लेकिन मेरे दिल में आपके लिए इतना सी भी क्रोध नहीं है।

- मैं ऐसा हूं क्योंकि मैं कांग्रेस हूं, आपके अंदर भी ऐसी ही भावना है, मैं आपकी यही भावना बाहर लाऊंगा आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा।

इसके बाद राहुल गांधी उठकर प्रधानमंत्री के पास गए और उनसे गले मिले। मोदी ने भी राहुल को बुलाकर उनसे हाथ मिलाया।


Similar News