अगले दस वर्षों में 41,000 करोड़ रुपये बचाएगा रेलवे: प्रभु 

Update: 2017-05-07 03:19 GMT
रेल मंत्री सुरेश प्रभु।

गुवाहाटी (भाषा)। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सौर उर्जा उत्पादन तथा विद्युतीकरण के बल पर आगामी दस वर्षों में रेलवे उर्जा लागत पर 41,000 करोड रुपये बचाएगा।

प्रभु ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अगले दस वर्षों में रेलवे उर्जा क्षेत्र में 41,000 करोड़ रुपये की बचत करेगा। विद्युतीकरण से जरिए डीजल उपभोग कम होगा। सौर उत्पादन पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद है।'' रेल मंत्री ने बताया कि अब तक पूरे देश में महज 42 फीसदी रेलवे ट्रैक बिजली आधारित हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में यह संख्या दोगुनी हो जाएगी।'' उन्होंने कहा कि रेलवे का आगामी वर्षों में देशभर में 1,000 मेगावॉट सौर उर्जा उत्पादन का लक्ष्य है।

Similar News