पत्थरबाज देश के लिए करते हैं पथराव: फारुख अब्दुल्ला

Update: 2017-04-05 16:21 GMT
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फ़ारुख अब्दुल्ला।

श्रीनगर (एएनआई)। लोकसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने घाटी के पत्थरबाजों की जमकर तारीफ़ की है जिससे राजनीति में गहमागहमी मच गई है। इसके साथ ही उन्होंने पत्थरबाजों के खिलाफ बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी निंदा की।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अब्दुल्ला ने पत्थरबाजों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा, “जो लोग पत्थर फेंक रहें हैं वो अपने राष्ट्र के लिए लड़ रहें हैं। पत्थरबाजों का टूरिज्म से कोई संबंध नहीं है। अगर भारत और पाकिस्तान उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर सकते तो अमेरिका को आगे आना चाहिए और दोनों मुल्कों के बीच समस्या को खत्म करना चाहिए।”

जहां एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने पत्थरबाजों को निर्दोष बताते हुए उनके हौसले को बुलंद किया वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को

शर्मनाक बताया और उनकी निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं मोदी साहब को बताना चाहता हूं कि इसमें कोई शक नहीं कि पर्यटन हमारी जिंदगी है लेकिन पथराव करने वालों के पास पर्यटन को बिगाड़ने के लिए कुछ नहीं है। वे भूखे रहेंगे लेकिन देश के लिए पथराव करेंगे और यही हमें समझने की जरूरत है।” प्रधानमंत्री ने अपने बयान में इन पत्थर फेंकने वालों को ‘गुमराह’ठहराया था। इसके साथ ही उन्होंने इन पत्थरबाजों को पर्यटन का रास्ता अपनाने को कहा था।

अब्दुल्ला का कहना है कि उनकी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ़ है जो धर्म के आधार पर लोगों का बंटवारा करते हैं। यह पीडीपी और नेकां के बीच की लड़ाई नहीं है, यह सांप्रदायिक ताकतों को हराने की लड़ाई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News