हुगली नदी में जेटी के ढहने से 3 की मौत, 13 लापता

Update: 2017-04-27 01:00 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

कोलकाता (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में हुगली नदी पर बने एक अस्थायी जेटी के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लापता हैं। हुगली के पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने आईएएनएस से फोन पर कहा, ''हुगली जिले के भद्रेश्वर में तेलिनिपारा घाट पर एक अस्थायी तटबंध के उच्च ज्वार में जेटी के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। तेरह लोग अभी भी लापता हैं।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पुलिस के अनुसार, यात्री नदी पार कर उत्तरी 24 परगना जिले के श्यामनगर जाने के लिए इंतजार कर रहे थे, इस दौरान लड़की के ढांचे के गिरने से वह नदी में गिर गए। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने राज्य आपदा प्रबंधन दल के पहुंचने से पहले कुछ लोगों को बचा लिया।

अधिकारी ने कहा, ''हम अब तक करीब 30-35 लोगों को बचाने में कामयाब रहे हैं। केंद्रीय आपदा प्रबंधन दल अभी भी बचाव अभियान जारी रखे हुए है।'' उन्होंने कहा, ''बचाए गए लोगों में से 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News