UP BOARD RESULT 2018 : यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख को आएगा

Update: 2018-04-16 19:25 GMT
सबसे पहले यहां दिखेंगे नतीजे..

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजों की तारीखों का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया 29 अप्रैल को रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा।

रिजल्ट इंटरनेट पर ऐसे देंखे

माध्यम शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर नतीजे जारी करेगा। छात्र-छात्राएं upmspresults.up.nic.in , indiaresults.com, और results.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

मैसेज द्वारा ऐसे देखें अपना 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम

अगर आपके आसपास इंटरनेट सुविधा नहीं है। आसपास कोई कैफे भी नहीं है तो परेशान न हों। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मैसेज के द्वारा भी रिजल्ट बताने की सुविधा मिलेगी। नीचे दी गई प्रक्रिया को करके आप अपने रिजल्ट को मोबाइल पर कुछ ही देर में देख सकेंगे।

  • UP10<स्पेस> रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड कर सकते हैं।
  • UP12<स्पेस>रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड कर सकते हैं।

उदारहण के लिए अगर आप को 10वीं का रिजल्ट देखना है और रोल नंबर 10000 है तो आप को ऐसे मैसेज भेजना होगा। UP10 (स्पेस) 10000 और उसे 56263 पर भेजना होगा।

वर्ष 2017 में इस वर्ष करीब 66.37 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं देने के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें 10वीं की परीक्षाओं में 36,55,691 छात्र शामिल हुए हैं और 12वीं की परीक्षाओं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए हैं। इस बार नकल विहीन परीक्षा के लिए उठाए गए कदमों के तहत बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

सरकार का आदेश

Similar News