इलाहाबाद : संगम नगरी में बांटे गए उपहार

Update: 2017-10-16 19:25 GMT
उपहार देते बायोवेद के शोध कृषि वैज्ञानिक डॉ हिमांशु द्विवेदी

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

इलाहाबाद। दीपावली के अवसर गाँव कनेक्शन फाउंडेशन की ओर से शहर के राजरूपपुर और संगम के किनारे मलिन बस्तियों में कपड़े, खिलौने, जूते चप्पल निःशुल्क वितरित किये गए।

इस अवसर पर गाँव कनेक्शन, बायोवेद कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान शोध संस्थान और स्व.मोतीलाल सर्व समाज कल्याण ट्रस्ट के सयुंक्त प्रयास में गरीबों के बीच 350 सेट कपड़े, 50 जोड़ी जूते, चप्पल, और खिलौने बांटे गए।

बायोवेद के शोध कृषि वैज्ञानिक डॉ हिमांशु द्विवेदी और स्व मोतीलाल कल्याण ट्रस्ट की ट्रस्टी प्रीति, कोषाध्यक्ष स्नेहलता, ज्योति,सचिव दिलीप सिंह उपस्थित रहे। बहादुर पुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश गुप्ता ने अपने हाथों 50 जोड़ी कपड़े,गरीब बुजुर्गों,बच्चों और महिलाओं में बांटा।

कपड़े पाकर गदगद हुए लोग

गरीबों के बीच कपड़े लेकर पहुचते ही बिन कपड़ो के नौनिहाल भी कतारों में खड़े हो गए। इसके अलावा दर्जनों की संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी पहुंचे। कपड़े और खिलौने पाने के बाद सभी खुश नजर आए।

Similar News