लखनऊ : जूते कपड़े पाकर खिल उठे झुग्गी-झोपड़ी के मासूम बच्चों के चेहरे 

Update: 2017-10-16 19:54 GMT
बच्चों को जूते भी पहनाए गए।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। ये जूते मेरे फिट आ जाएंगे,ये शर्ट अच्छा है मुझे चाहिए, चारों तरफ भीड़ लगाए स्लम के बच्चे और बड़े सब कुछ न कुछ पाने की होड़ लगी हुई थी।

लखनऊ जनपद के टेढ़ी पुलिया के पास विनायक पुरम सेक्टर 12 के पास बसे स्लम में गाँव कनेक्शन फाउंडेशन द्वारा कपड़ों और हर आयु वर्ग के लिए जूते का वितरण किया गया और इस सफ़र को आगे बढ़ाते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज रिंग रोड स्लम में बच्चों को उनके नाप के जूते पहनाए गए।

इसके बाद मड़ियांव के ककौली स्थित स्लम में समाजसेवी अनूप यादव व प्रह्लाद सिंह ने भी गाँव कनेक्शन की पहल का स्वागत किया व स्लम क्षेत्र में कपड़े और जूते बंटवाने में सहयोग किया।

Similar News