मधुमक्खी के हमले से घायल युवक को बिना इलाज लौटाया

Update: 2017-03-19 21:10 GMT
मधुमक्खी डंक से घायल अंकित गुप्ता ।

वीरेन्द्र सिंह, कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

सिरौली गौसपुर (बाराबंकी)। मधुमक्खी के हमले में एक युवक आज गंभीर रूप से घायल हो गया, जब उसके परिजन उसे लेकर सीएचसी सिरौलीगौसपुर पहुंचे तो वहां पर तैनात डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया।

मामला सिरौलीगौसपुर चिकित्सालय से जुड़ा है, बदोसरांय के अंकित गुप्ता को अपनी बाइक से बदोसरांय से सिरौलीगौसपुर जा रहे थे कि रास्ते में सिरौलीगौसपुर रोड पर नोमानी ईट भट्ठे के पास करीब दस बजे मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया उनके हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गये।

पीड़ित ने एसडीएम को दिया है प्राथर्ना पत्र।

एक युवक ने मदद करके पीड़ित को सीएचसी पहुंचाया, वहां के चिकित्सक डॉ. आर बी राम उपस्थित मिले जो पीड़ित के परिजनों द्वारा तत्काल पीडि़त की उपचार की मांग पर उखड़ गये और इलाज करने से मना कर दिया और दुर्वहार करते हुए इलाज करने से मना कर दिया तो मजबूरन उसे निजी चिकित्सक से इलाज करवाना पड़ा। इस चिकित्सक की मनमानी के कारण दर्जनों मरीज प्रतिदिन वापस जाते हैं और काफी समय से रूके हैं।

पीड़ित ने एसडीएम के यहां पहुंचा आशुतोष दुबे से शिकायत किया उन्होंने तहसीलदार शिव मूर्ति को जांच के आदेश दिये हैं और कहा है जांच के बाद कार्यवाही होगी।

Similar News