अच्छा काम करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित 

Update: 2017-04-23 03:05 GMT
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शिक्षको को सम्मानित किया। 

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

सुल्तानपुर। जिला सुल्तानपुर पं. राम नरेश सभागार में ‘पढ़ो सुल्तानपुर’ वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में किया गया। पढ़ो सुल्तानपुर के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ दो मई 2016 को बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए लखनऊ की संस्था (प्रथम संस्था) के माध्यम से शुरू किया गया था। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने कहा, “जिलाधिकारी की प्रेरणा से आप सभी गुरुजनों की परिश्रम का फल है जो ‘पढ़ो सुल्तानपुर’ को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। हम चाहते हैं कि सुल्तानपुर पूरे भारत में नंबर वन बने।”

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा, “सुल्तानपुर के शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रथम संस्था को शिक्षा की व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। शैक्षिक पद्धति ऐसी होनी चाहिए, जिससे बच्चों को सीखने में सहायक हो।” इस मौक जिला सूचना अधिकारी आरबी सिंह, डाइट प्राचार्य महेंद्र कनौजिया, प्रथम संस्था के जिला समन्यवक अनुराग, प्राथमिक के डीसी समेत काफी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News