केंद्र सरकार का बड़ा तोहफ़ा, महिला कारोबारियों के लिए ई-हाट की शुरुआत

Update: 2016-03-08 05:30 GMT
गाँवकनेक्शन

नई दिल्ली। ग्रामीण महिला उद्यमियों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने ई-हाट पोर्टल की शुरुआत की है। ई-हाट पहली ऐसी वेबसाइट होगी जो महिला कारोबारियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए 'महिला ई-हाट' पर महिला उद्यमी सीधे अपने उत्पाद बेच सकती हैं और उन्हें किसी तरह का खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा, 'ग्रामीण महिलाओं के लिए अपने उत्पादों को बेचने के लिए दूर-दराज के बाजार में जाना आमतौर पर संभव नहीं होता। इसलिए, हमने उनके उत्पाद बेचने में मदद करने का निर्णय किया।' इन उत्पादों में कपड़े, जैविक उत्पाद या खिलौने भी शामिल हो सकते हैं।

Similar News