इन तस्वीरों में जी लीजिए अपना बचपन

Update: 2017-09-21 13:02 GMT
भैंस की पीठ पर बैठकर घूमने का मज़ा ही कुछ और है

लखनऊ। गर्मियों का मौसम बच्चों के लिए मस्ती का मौसम होता है। इस मौसम में बड़े जहां हर वक्त तेज़ धूप, गर्मी, लू का रोना रोते रहते हैं वहीं बच्चे खुलकर इसका आनंद लेते हैं। पूरे साल पढ़ाई करने के बाद यही तो वो वक्त होता जब बच्चों को खेलने से कोई मना नहीं करता। और ऐसे में जब मौका मिल जाए दादी, नानी के घर जाने का तब तो बात ही कुछ और है। चाहे वह भरी दोपहर में बाग में आम तोड़ना हो या पेड़ की टहनी पर लटकर झूला झूलना हो। बचपन की हर शरारत का अपना अलग ही मज़ा होता है। इन तस्वीरों को देखकर यकीनन आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा...

सभी फोटो - विनय गुप्ता

आओ मिलकर झूला झूलें
देखते हैं कौन जीतेगा...
इस पेड़ की छांव में बैठकर खेलेंगे
जो मुझसे टकराएगा बंदूक की गोली खाएगा
वो लंबी-लंबबी पींगें
है कोई हमसे बड़ा तैराक

Similar News