गरीबों को मिलेगा शादी अनुदान योजना का लाभ

Update: 2017-04-20 15:29 GMT
शादी अनुदान योजना का लाभ उठा सकेगे गरीब।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। बेटियों के हाथ पीले करने का सपना संजोए गरीब परिजनों के लिए खुशी की खबर है। पिछड़ा वर्ग के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है। पहली किस्त को भी अमलीजामा पहना दिया गया है। जल्द ही जिलों में बजट आ जाएगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

संयुक्त सचिव रणविजय सिंह ने जारी किए अपने पत्र में हवाला दिया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता के लिए 6416.66 लाख रुपए की पहली किस्त को वित्तीय स्वीकृति मिली है। हालांकि इस साल के लिए बजट 15,400 लाख रुपए का रखा गया है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल बताते हैं, ‘‘पिछड़ा वर्ग विभाग से गरीब बेटियों की शादी के लिए 20 हजार का अनुदान मिलता है। फिलहाल कन्नौज में करीब 150 आवेदन अभी आए हैं। अप्रैल चल रहा है आगे आवेदन आते रहेंगे।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News