पानी की समस्या हुई तो होगी कार्रवाई: डीएम

Update: 2017-04-13 21:26 GMT
पेयजल की समस्या पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दिया सख्त निर्देश।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में गर्मी आते ही अधिकांश गाँवों में पानी की त्राहि-त्राहि मचने लगती है, विशेष कर ब्लाक मानिकपुर, मऊ के बरगढ़, पहाड़ी के कई गाँवों में पेयजल की समस्या है। ऐसे में जिलािधकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा, “अधिशाषी अभियंता जल निगम, जल संस्थान व जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं पर किसी भी प्रकार से पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। जहां पर जनरेटर की व्यवस्था की जरूरत हो तो उसे करायें और जिन ग्राम पंचायतों को पेयजल योजनाएं स्थानान्तरित हो गई है। किसी भी हालत में पेयजल योजनाएं बंद नहीं मिलनी चाहिए।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News