सड़क पर बिखरी पड़ी हैं गिट्टियां

Update: 2017-04-13 11:29 GMT
प्रशासन की उदासीनता के कारण बछरावाँ से मौरावाँ राज्यमार्ग काफी जर्जर है।

संगीता पटेल ,स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

रायबरेली। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया कि प्रशासन की उदासीनता के कारण बछरावाँ से मौरावाँ राज्यमार्ग काफी जर्जर है। सड़क पर पैदल चलने में भी काफी कठिनाई हो रही है। उक्त मार्ग से सैकड़ों की संख्या में नागरिक उन्नाव एवं कानपुर आया जाया करते हैं। उक्त मार्ग पर पड़ने वाले राजामऊ, शेषपुर समोधा, खाले गाँव, इचैली आदि गाँव से सैकड़ों छात्र-छात्राओं का नियमित आना जाना लगा रहता है।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सड़क पर बिखरी रेड़ियों की वजह से गिरकर चोटिल होने की घटनायें अक्सर होती रहती हैं। विशुनपुर के पूर्व प्रधान शिवप्रसाद चौधरी बताते हैं, “पिछले दो साल से इस सड़क की हालत बदत्तर है। जानकारों की मानें तो कई बार इस सड़क के निर्माण के नाम पर बजट की बन्दरबांट हो चुकी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News