शिकायत करने पर भी नहीं आती बिजली

Update: 2017-04-13 21:21 GMT
सीतापुर सकरन विकास खंड के कई गाँव में आज भी बिजली नहीं पहुची हैं।

आलोक मिश्रा ,स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

सीतापुर। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देने का वादा पूरा करने की और बढ़ रही है, वहीं सीतापुर से 60 किमी दूर स्थित सकरन विकास खंड के कई गाँव आज भी बिजली की सुविधा से महरूम हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला सीतापुर का गांजरी क्षेत्र कहे जाने वाले सकरन विकास खंड के गांव सलौली, बरियारी, गोडियनपुरवा, पड़रिया, कोठारपुरवा, गुलरीपुरवा, काजीपुर, भवानीपुर, प्यारापुर, बेलवा, बेलवा बसैयाह, नत्थापुरवा, बलबलपुरवा, रमनगरा आदि गाँवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। गाँव सलौली के ग्रामीण अजय सिंह (48 वर्ष) बताते हैं, “कई बार क्षेत्र के विधायक, सांसद आदि से बिजली गाँव में लाने का आग्रह किया गया, परन्तु अभी तक गाँव में बिजली नहीं आयी है।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News