वीडियो : फटाफट गन्ने की पत्तियों की सफाई करती है ये मशीन

Update: 2018-11-15 05:11 GMT
गन्ने की पत्तियों की सफाई करने की मशीन।

गन्ने की फसल जब बड़ी हो जाती है तो उसकी नीचे की पत्तियों की सफाई करनी होती है, जिससे आसानी से खेते में आया-जाया जा सके। ज्यादातर किसान पत्तियों की सफाई करने का काम हांथ से या हसिये की सहायता से करते हैं, जिसेमे काफी समय लगता है और कई बार पत्तियों से हांथ व शरीर चीर भी जाता है। लेकिन ये मशीन इन सभी समस्याओं का समाधान हो सकती है। इसकी मदद से किसान आसानी पत्तियों की सफाई कर सकते हैं, जिससे न तो चीरने का खतरा रहेगा और न समय अधिक लगेगा।

Full View

ये भी देखें -

फसल के अवशेषों को  जलाने की जरूरत नहीं, ये मशीन करेगी आपका काम आसान

चारे को खेत में ही काट कर जानवरों के खाने लायक बना देती है ये मशीन

जुगाड़ : इस मशीन से मक्के के भुट्टे से दाने निकालना चुटकियों का काम

चारा काटने के साथ चक्की का भी काम करती है ये मशीन

वायरल वीडियो : बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए बड़े काम की है 'मशीन'

फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे नीलगाय और छुट्टा पशु , गुजरात के किसान ने बनाई अनोखी मशीन

Similar News