उत्तर प्रदेश: एक गांव जहां पिछले 50 सालों से हर कोई बना रहा है रस्सियां

Update: 2019-01-28 12:13 GMT

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा गांव हैं, जहां हर किसी के हाथ में रस्सी बनाने का हुनर है। जी हां, इस 'पहला गांव' के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, सभी रस्सी बनाने का काम जानते हैं। इस गांव में रोज़ीरोटी के लिए हर कोई यही काम करता है। गांव के लोगों का कहना है कि तकरीबन 50 सालों से रस्सियों का यह कारोबार ही हर किसी का पेट भर रहा है।

बता दें कि गांव में तैयार होने वाली इस तरह की रस्सियों का इस्तेमाल चारपाई के लिए किया जाता है। यह रस्सी एक ख़ास तरह की घास से बनाई जाती है। गांव के लोग खुद जंगल जाकर इस घास को तोड़कर लाते हैं। रस्सियां बनाने की प्रक्रिया इतनी आसान भी नहीं है, इसमें कई स्तर पर काम होता है। 

आइए देखते हैं, कैसे बन रही हैं इस गांव में रस्सियां। 


Similar News