गोरखपुर से जुड़ेंगी महराजगंज की 180 दुग्ध समितियां

Update: 2015-11-26 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

महराजगंज। ज़िले में स्थित 180 दुग्ध समितियां गोरखपुर से जुड़ेंगी। सभी समितियों से दूध लेना जारी रहेगा और भुगतान सभी सदस्यों के खाते में भेजा जाएगा। यह जानकारी जिला दुग्ध संघ के सामान्य इकाई प्रबंध समिति की बैठक में डीएम ने दी। 

डीएम ने बताया, ''शासन के आदेश पर जिले की सभी संघों की परिसंपत्तियों व संघ का विलय गोरखपुर संघ में हो जाएगा। संपत्तियों के निर्धारण के लिए संविदा पर सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे जो समितियों का गठन कराकर उनका रख-रखाव कराएंगे।"

ज़िले में आनंद डेयरी की तर्ज पर दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। मार्केंटिंग कार्य के लिए एजेंट की नियुक्ति होगी जो सभी ब्लॉकों में दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर चीलिंग प्लांट बनेगा जिसकी क्षमता एक लाख लीटर होगी। दुग्ध विकास अधिकारी बृजेश गुप्त ने बताया, ''जिले में दुग्ध संघ की 35.31 लाख की संपत्ति है।" इस अवसर पर सहायक निबंधक सहकारिता वृन्दावन गुप्ता, विश्वामित्र त्रिपाठी, काशीराम यादव, सत्य विजय यादव, शिव शंकर मणि, गंगा शरण यादव उपस्थित रहे।

Similar News