लखनऊ के गांवों में बंद होगा खुले में शौंच

Update: 2015-11-20 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ ‘विश्व शौचालय दिवस’ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने लिए ‘मेरा शौचालय मेरा स्वाभिमान विषय पर रैली का आयोजन किया गया

। 

लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया शहर के महिला हेल्प लाइन(1090) चौराहें से लोहिया पार्क के बीच एक किमी की रैली का आयोजन किया गया रैली में लखनऊ ज़िले के 8 ब्लाकों के अलग-अलग गाँवों से आए 500 बच्चों ने भाग लिया 

रैली का आयोजन पंचायती राज विभाग, वात्सल्य एनजीओ, वाटर एड एनजीओ, और विज्ञान एनजीओ के सहयोग से किया गया इन सभी समूहों के जिला समन्वयक ने निर्धारित किया है कि 8 ब्लाक से एक-एक गाँव यानि कुल आठ गांवों को मार्च 2016 तक खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा साथ ही सभी गाँव में इस तरह कि रैली का आयोजन किया जायेगा

अप्रैल 2016 में इस अभियान में भाग लेने वाले गांवों को पुरस्कृत भी किया जाएगा एक लाख का प्रथम पुरस्कार, 50 हज़ार का द्वितीय पुरस्कार और 25 हज़ार का तृतीय पुरस्कार इन गाँव को प्रसंशा पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा

 

Similar News