लोक अदालत में कराएं अधिकांश मामले निस्तारित

Update: 2016-01-14 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

अमरोहा। अपर जिलाधिकारी महमूद आलम अंसारी ने 24 जनवरी को ज़िले में होने वाली लोक अदालत में सभी मामलों पर सुनवाई करने और ज़्यादा से ज़्यादा मामले निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं

अपर जिलाधिकारी महमूद आलम अंसारी ने बताया, ''सिविल जज(सीडी)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जेपी नगर (अमरोहा) के निर्देशों में दिनांक 24 जनवरी 2016 को जनपद न्यायालय में समस्त वाह्य न्यायालयों पर मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जायेगा।''

आयोजित मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के मामलों/वादो, जिसमें पारिवारिक/वैवाहिक/वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं, पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138, भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम के अधीन संस्थित मामलों, बैंक रिकवरी मामलों, फौजदारी के शमनीय मामलों/वादों, सिविल एवं राजस्व सम्बन्धि मामलें/वादों, व प्रिलिटिगेशन मामलों आदि तथा अन्य संबंधित मामलों/वादों का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होने निर्देश दिये हैं कि समस्त उपजिलाधिकारी, उपसंचालक चकबन्दी, सहायक आयुक्त स्टाम्प, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, समस्त तहसीलदार वे अपने न्यायालय उक्त तिथि को सुनवाई हेतु ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में वाद नियत करें एवं उनसे सम्बन्धित पक्षकारों को पूर्व से सूचित करा दें। नियत किये गये वदों की सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा को लौटती डाक से उपलब्ध कराते हुए, एक प्रति इस कार्यालय को उपलब्ध करायें। 

उन्होने कहा, ‘‘निस्तारित वादों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत वाले दिन ही शाम 4.00 बजे तक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा व इस कार्यालय को उपलब्ध करायें।’’ उन्होने कहा, ‘‘आयोजित मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत 24 जनवरी 2016 को अधिक से अधिक संख्या में मामलों/वादो के नियत व निस्तारित किये जायेंगें।

Similar News