मनरेगा मजदूरों का भी पंजीकरण कराए श्रम विभाग

Update: 2016-01-05 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

संत रविदास नगर। ज़िलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के पंजीकरण के सम्बन्ध में बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी।

इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने श्रमायुक्त को निर्देश दिया कि निर्माण हो रहे स्थलों का निरीक्षण कर मजदूरों को पंजीकृत कराये। तथा उन्हे मिल रहे सभी सुविधाओं का लाभ पहुचाने में अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

उन्होने मनरेगा के अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रमिक मनरेगा मे कार्य कर रहे हैं, उन श्रमिको का भी पंजीयन श्रम विभाग कराये ताकि उनके परिवारों को मिल रहे सुविधाओं का लाभ मिल सके। 

उन्होने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न कल्याण कारी योजना जैसे शिशु हितलाभ, योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, बालिका मदद् योजना, अक्षमता पेंशन योजना, दुर्घटना सहायता योजना, पुत्री विवाह अनुदान योजन, मृत्यु एवं कौशल विकास तकनीकी, आवास सहायता योजना, पेंशन योजना, सौर ऊर्जा, साइकिल सहायता, गम्भीर बीमारी, मेधावी छात्र आदि योजना से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ देने मे अहम भूमिका निभायें।

Similar News