तस्वीरों में देखिए जब सगंध और औषधीय पौधों की जानकारी के लिए पहुंचे 18 राज्यों के किसान

Update: 2018-02-01 11:01 GMT
लखनऊ के सीमैप में आयोजित किसान मेले से सामान खरीदकर लेकर जाते किसान।

एरोमा मिशन के तहत देश में सगंध और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीमैप ने 31 जनवरी को किसान मेले का आयोजन किया, जिसमें 18 राज्यों के हजारों किसान पहुंचे। देखिए उसकी एक झलक...

लखनऊ के सीमैप में आयोजित किसान मेला में किसानों को सम्बोधित करते केंद्रिय मंत्री गिरिराज सिंह।
किसान मेला में बैठकर बातें करते बाराबंकी के किसान।
किसान मेला में किसान को पौधा देकर सम्मानित करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व केंद्रिय मंत्री गिरिराज सिंह।
किसान मेला में स्टालों में जानकारी लेते किसान।
किसान मेला में कार्यक्रम के दौरान बैठे किसान।
किसान मेला में मशीनों के बारे जानकारी लेते किसान।
किसान मेला में स्टाल में कृषि का सामान खरीदते किसान।
किसान मेला से कृषि का सामान खरीदकर लेकर जाता किसान।
किसान मेला में कृषि में सहायक मशीनों के बारे में जानकारी लेते किसान।
किसान मेला में खेती से जुड़ी तकनीकी के बारे में जानकारी लेते किसान।
किसान मेला से कृषि का सामान खरीदकर लेकर जाता किसान।

Similar News

The Memory Pillars