तस्वीरों में देखें मीना मंच के बच्चों का गांव-गांव में सर्वे, उठाए गए कई मुद्दे

Update: 2017-11-16 18:41 GMT
पूर्व माध्यमिक विद्यालय 35वी. पीएसी बटालियन महानगर लखनऊ के बच्चे।

लखनऊ। यूनिसेफ व गांव कनेक्शन के तहत 14 नवम्बर से 20 नवम्बर के बीच चल रहे एक साझा कार्यक्रम के आज दूसरे दिन मीना मंच के बच्चे छह जिलों में गांव-गांव में एक सर्वे कर रहे हैं। इस सर्वे के कुछ अहम मुद्दे हैं, जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी, स्कूल छोड़ने है।

बड़ों की दुनिया में इन छह जिलों लखनऊ, बदायूं, बलरामपुर, श्रावस्ती, मिर्जापुर, सोनभद्र के गांव के बच्चे बदलाव लाने की तैयारी कर रहे हैं।

लखनऊ के 35वी. पीएसी बटालियन महानगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सरकारी स्कूलों में बनाए गए मीना मंच के अंतर्गत छह ब्लॉक के 25 स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में बच्चों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, aim ट्रस्ट और एक्शन एड संस्था ने मीना मंच की जिला समन्वयक, लखनऊ विजय लक्ष्मी के साथ प्रेस संवाद किया।

बच्चों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बातों से प्रभावित हुई जिला समन्वयक (मीना मंच) लखनऊ विजय लक्ष्मी ने बताया,''हम लगातार लखनऊ के सभी ब्लॉकों के विद्यालयों में मीना मंच को प्रभावी तरीके से फैलाने का काम कर रहे हैं। मीनामंच के बच्चों को सामाज में निडरता से बात रखने के लिए आगे आएं, इसके लिए हम उनकी हरसंभव सहायता कर रहे हैं।''

पूर्व माध्यमिक विद्यालय 35वी. पीएसी बटालियन महानगर लखनऊ के बच्चे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय 35वी. पीएसी बटालियन महानगर लखनऊ के बच्चे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय 35वी. पीएसी बटालियन महानगर लखनऊ के बच्चे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय 35वी. पीएसी बटालियन महानगर लखनऊ के बच्चे।
लखनऊ के एक गांव में एक मकान की दीवार पर ।

सोनभद्र से 156 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में म्योरापुर ब्लाक के कंचन पुरावा माध्यमिक विद्यालय के बच्चे गांव गांव जाकर सर्वे करते हुए।

सोनभद्र से 156 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में म्योरापुर ब्लाक के कंचन पुरावा माध्यमिक विद्यालय के बच्चे गांव गांव जाकर सर्वे करते हुए।
सोनभद्र से 156 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में म्योरापुर ब्लाक के कंचन पुरावा माध्यमिक विद्यालय के बच्चे गांव गांव जाकर सर्वे करते हुए।
सोनभद्र से 156 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में म्योरापुर ब्लाक के कंचन पुरावा माध्यमिक विद्यालय के बच्चे गांव गांव जाकर सर्वे करते हुए।
सोनभद्र से 156 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में म्योरापुर ब्लाक के कंचन पुरावा माध्यमिक विद्यालय के बच्चे गांव गांव जाकर सर्वे करते हुए।
सोनभद्र से 156 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में म्योरापुर ब्लाक के कंचन पुरावा माध्यमिक विद्यालय के बच्चे मिड डे मील खाते हैं।
बलरामपुर में मीना मंच के बच्चे।
बलरामपुर में मीना मंच के बच्चे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खगइजोत बलरामपुर।
बलरामपुर में मीना मंच के बच्चे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खगइजोत बलरामपुर।
बलरामपुर में मीना मंच के बच्चे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खगइजोत बलरामपुर।

Similar News

The Memory Pillars