तस्वीरों में देखिए: लखनऊ के इमामबाड़े में अदा की गई अलविदा की नमाज़

Update: 2017-06-23 14:49 GMT
इमामबाड़े मेें दुआ पढ़ता रोज़ेदार

लखनऊ। लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में माह-ए-रमज़ान में अलविदा की नमाज़ शुक्रवार को पढ़ी गई। मस्जिदों में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, धूप होने के कारण ज़्यादातर मस्ज़िदों में टेन्ट लगाई गईं ताकि नमाज़ पढ़ने आए लोगों को धूप से परेशानी न हो।

शहर और ग्रामीण अंचल की विभिन्न मस्जिदों में रोजेदार अलविदा की नमाज पढ़कर दुआएं मांगीं। करीब-करीब सभी मस्जिदों में दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे के बीच अलविदा की नमाज अदा की गई।
शुक्रवार को रमजानुल मुबारक का 27वां रोजा है और रमजान का आखिरी जुमा भी है। इसके लिए मस्जिद व जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की गई थी। मस्जिदों में तकरीर और अलविदाई खुतबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद रोज़ेदारों ने दो रकात जुमा की फर्ज नमाज अदा की।

आप भी देखिए इमामबाड़े में अलविदा की नमाज़ की तस्वीरें...

सभी तस्वीरें : विनय मोदी

Similar News

The Memory Pillars