फिल्मों में पंजाब तो बहुत देखा होगा, चलिए आपको पंजाब दा पिंड दिखाते हैं

Update: 2018-12-19 12:56 GMT

लुधियाना (पंजाब)। आपने अभी तक पंजाब के गाँवों को फिल्मों में देखा होगा, यहां पर आप पंजाब के एक गाँव को देख सकते हैं। ये गाँव है लुधियाना जिले के खन्ना ब्लॉक का दहेड़ू गाँव। दहेड़ू गाँव में 473 घर हैं, जिसकी जनसंख्या 2,446 है। यहां के ज्यादातर लोगों का व्यवसाय खेती-किसानी और पशुपालन है।

देहड़ु गाँव में अपने पुराने घर के सामने खड़े 70 वर्षीय रजिंदर सिंह


अपने पशुओं के लिए साइकिल से हरा चारा लेकर ले जाता किसान




चलो कुछ देर खेल लेते हैं


देसी जुगाड़ से हरा चारा ले जाता किसान, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में ज्यादातर लोग जुगाड़ से सामान ढोने का काम करते हैं। इसमें बाइक के पीछे ट्राली लगा दी जाती है।


अपने घर के सामने धूप सेंकती महिला...


खेत से वापस आती महिलाएं...


ट्यूशन से वापस आते बच्चों ने जब कैमरा देखा तो खुश हो गए..


देहड़ु गाँव में हर नुक्कड़ पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां रखी हैं।


घर के सभी लोग काम पर चले जाते हैं तो घर पर बचते हैं बूढ़े लोग...



दहेड़ु गाँव की सबसे बड़ी डेयरी में गाय के बछड़े



 ये भी पढ़ें- गरीबों और किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने में जुटी है एक एनआरआई महिला

Full View




 


 




Similar News

The Memory Pillars