डाकिया डाक लाया: भावनाओं को मंज़िल तक पहुँचाती चिट्ठियां

विश्व डाक दिवस पर लखनऊ के डाक घर से जिज्ञासा मिश्रा की #Photostory

Update: 2018-10-09 12:04 GMT

लखनऊ। 'डाकिया डाक लाया', फिल्‍म 'पलकों की छांव में' का ये गीत जब गुलज़ार ने लिखा होगा तो जरूर चिट्ठी-पत्री का जमाना ऊरूज पर होगा। हालांकि, वक्‍त के साथ एसएमएस और फिर वॉट्सएेप ने चिट्ठी-पत्री को कहीं पीछे छोड़ दिया। लेकिन आज भी चिट्ठीयों का अपना एक अलग ही असर है। इसी लिए राष्ट्रीय डाक सप्ताह (9-15 अक्‍टूबर) व विश्व डाक दिवस पर हम आपके लिए लाए हैं लखनऊ के डाक घर की कुछ तस्‍वीरें, जिन्‍हें देखकर आप फिर वो दौर जी सकें और गा सकें- 'डाकिया डाक लाया...डाक लाया.'

#12 भारतीय डाक सेवा  (डाकघर में रखे चिठ्ठियों के लिफ़ाफ़े)


 









#11 चिठ्ठियों को ले जाने के लिए तैयार होते हुए एक भारतीय डाकिया


 











#10 गोमतीनगर डाकघर की एक महिला डाकिया (पोस्टवुमेन)


 











#9 लखनऊ का एक डाकघर


 









#8 लेटर बॉक्स


 












#7 लिफ़ाफ़ों में बंद ख़ुशख़बरियां बटने को तैयार


 










#6 साइकिल पर सवार होकर दिन भर चिठ्ठियां बांटने से पहले डाकिये हर सुबह डाकघर पहुंचकर तैयारी में लग जाते हैं


 










#5 डाकिये का साथी 


 










#4 30 वर्षों से डाकिये का काम कर रहे अम्बिका प्रसाद साइकिल को अपना साथी बताते हैं 


 











#3  विभूति खंड, गोमतीनगर डाकघर का एक दृश्य 


 











#2 गोमतीनगर डाकघर का एक दृश्य


 











#1 चिठ्ठियां लेकर काम पर निकलता डाकिया


 










Similar News

The Memory Pillars