पंजाब में झाड़ू से भ्रष्टाचार को खत्म कीजिए: सिसोदिया

Update: 2017-02-01 17:12 GMT
मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री, दिल्ली

फरीदकोट (भाषा)। आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मतदाताओं से ‘झाडू (आप के चुनाव चिन्ह) से भ्रष्टाचार और बादलों के निरंकुश शासन' को समाप्त करने का आह्वान किया।

पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मंगलवार को यहां आयोजित एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के लोग कई वर्षों से सत्तारुढ बादलों द्वारा समर्थित गुंडा राज को देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बादल परिवार ने राज्य के व्यापार और व्यवसाय पर कब्जा किया हुआ है। शिरोमणि अकाली दल-कांग्रेस के प्रतिनिधि हमेशा व्यापारियों को धमकाते रहे हैं और उनसे रुपये लेते रहे हैं।'' सिसोदिया ने कहा, ‘‘पंजाब में आप की सरकार का गठन और राज्य का कायापलट समय की जरुरत है।''

उन्होंने अकाली और कांग्रेस नेताओं पर अपने निजी फायदे के लिए सरकारी खजाने को लूटने का आरोप लगाया। सिसोदिया ने साथ ही कहा कि राज्य की सरकारों ने व्यापार और उद्योग को नष्ट कर दिया। सिसोदिया ने कहा, ‘‘आप सरकार राज्य में व्यापारी समुदाय को राहत उपलब्ध करायेगी।''

Similar News