बंगाल उपचुनाव नतीजे नोटबंदी के खिलाफ ‘जनविद्रोह’ : ममता

Update: 2016-11-22 19:17 GMT
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल।

कोलकाता (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के तमलुक व कूचबिहार लोकसभा सीट व मोंटेश्वर विधानसभा सीट उप चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत को नोटबंदी के खिलाफ जन विद्रोह बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों से नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शनों की लहर पैदा करने का अनुरोध किया।

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, "लोगों ने विद्रोह कर दिया है। यह प्रतीकात्मक है। यह नोटबंदी के खिलाफ एक मत है। लोगों ने मतों के जरिए नाराजगी जाहिर की है।"

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को तमलुक लोकसभा सीट और मोंटेश्वर विधानसभा सीट भारी मतों के अंतर से जीत ली और कूचबिहार लोकसभा सीट पर एक बड़ी बढ़त बना ली है।

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की, क्योंकि लोगों ने जनहित में काम करने वालों को वोट दिया है। दिल्ली के लिए रवाना होते समय हवाई अड्डे पर ममता ने कहा, "यह आम लोगों की बड़ी जीत है। परिणाम के लिए मैं उनको बधाई देती हूं।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं चाहती हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियां 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के खिलाफ विरोध की एक लहर पैदा करें।"

Similar News