यूपी विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 55 सीटों पर 586 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान हुआ।

Update: 2022-02-14 14:57 GMT

लखनऊ (यूपी)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। यहां 2.02 करोड़ मतदाता थे, जबकि 586 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 60.44 फीसदी मतदान हुआ है, अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 62.43 फीसदी मतदान हुआ था। जो साल 2017 में हुए 63.47 फीसदी से एक फीसदी कम था।

सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को (सोमवार) सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान हुआ। साल 2017 में इन 55 में से 38 सीटें पर भारतीय जनता पार्टी, 15 पर समाजवादी पार्टी और 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में के इस चरण में कुल 2.02 करोड़ मतदाता थे, इनके वोटों के लिए 69 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 586 उम्मीदवार मैदान में थे। ये इलाका भी प्रमुख रुप से गन्ने का गढ़ है। अकेले बिजनौर में 9 चीनी मिलें है। एक मोटे अनुमान के मुताबिक इन जिलों में 30-35 लाख गन्ना किसान हैं।

पहले चरण में हुआ था 62.43 फीसदी मतदान

पहले चरण में 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक पूरी तरह शांतिप्रिय चुनाव में 62.43 फीसदी मतदान हुआ था। 2017 में ये आंकड़ा 63.47 फीसदी था। पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदान चर्चित जिले शामली (70.17) फीसदी हुई जबकि सबसे कम गाजियाबाद (54.92) फीसदी रहा था। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 58 में से 53 सीटों बीजेपी के पास थीं। पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में थे।

खबर अपडेट हो रही है

ये भी पढ़ें- गन्ना किसान विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का मुंह मीठा कराएंगे और किसका स्वाद होगा कसैला?


Full View


Similar News