केजरीवाल पर राहुल ने कहा- सच्चाई की आदत है, वह सामने आ जाती है 

Update: 2017-05-09 02:22 GMT
राहुल गांधी

नई दिल्ली (भाषा)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मामले में सच्चाई सामने आ गयी है। गौरतलब है कि आप के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने पार्टी प्रमुख पर मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राहुल ने ट्वीट किया है, ‘‘सच्चाई के बारे में जो बात मुझे सबसे अच्छी लगती है, वह है उसकी सबके सामने आने की आदत।'' वहीं कांग्रेस की महिला मोर्चा ने इन आरोपों के आलोक में केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की। आप सरकार और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया।

दिल्ली महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रमुख साई अनामिका ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने की बात करके दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने वाले केजरीवाल को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उनके पसंदीदा कैबिनेट सहयोगी द्वारा लगाये गए आरोपों के मद्देनजर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News