आज की हर्बल टिप्स : बाल झड़ने से रोकना है तो गुड़हल के फूलों का करिए इस्तेमाल

Update: 2018-09-28 04:39 GMT

अपने पाठकों के लिए गांव कनेक्शन हर रोज लेकर आता है हेल्थ टिप्स। गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानी डॉ. दीपक आचार्य रोजाना एक वीडियो के जरिए आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताते हैं जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं।

बाल झड़ना आज की आम समस्या है। यहां तक छोटे-छोटे बच्चों में बाल सफेद होने और झड़ने की समस्या देखने को मिल रही है। लोग महंगे शैंपू कंडीनशर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अपेक्षाकृत फायदा नहीं होता। कई बार तो ये केमिकल युक्त चीजें बालों को और नुकसान पहुंचा देती हैं। ऐसे में गुड़हल के फूल बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, इसका रस बेहतर कंडीशनर का काम करता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है। हर्बल टिप्स में इस वीडियो में देखिए गुड़हल के फायदे।



आज की हर्बल टिप्स : शानदार रूम फ्रेशनर का काम करते हैं नींबू के छिलके

आज की हर्बल टिप्स : जोड़ों के दर्द से आराम दिलाएगा अदरक का पेस्ट, ऐसे करें इस्तेमाल

आज की हर्बल टिप्स : चमत्कारी पेड़ है ढाक , शरीर के घाव भरने में तेजी से करता है काम

Similar News