बदला ‘पद्मावती’ का नाम, ट्विटर पर शुरू हो गई कमेंट्स की बौछार

Update: 2017-12-30 16:39 GMT
पद्मावती

पद्मावती फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से राहत मिल गई। ये फिल्म से जुड़े लोगों के लिए एक खुशखबरी की तरह है। एएनआई के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म एंड सर्टिफिकेशन ने रिव्यू किया और कुछ बदलाव के साथ यूए सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही फिल्म का नाम भी बदल कर 'पद्मावत' किया जा सकता है।

इस ख़बर के आते ही हमेशा की तरह ट्विटर पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कुछ लोग इसे महिलाओं के मुद्दे से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ को इसमें भी मज़ाक सूझ रहा है।

राधिका आचार्या ने लिखा - उन विकृत पौराणिक कथाओं की पौराणिक महिलाओं के लिए जान से मारने की धमकी, जो असली महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं उनके लिए आज़ादी। हम एक अजीब देश हैं।

ओमकार ने ट्वीट किया - शेक्सपियर ने कहा था- नाम में क्या रखा है? जवाब है- सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन।

सुहास ने ट्वीट किया - 'आई' ही सारे अंतर पैदा करता है।

मृदुल सक्सेना ने ट्वीट किया - जीएसटी के दौर में ये पहला वैट लगा है। Padmavati से PadmaVAT

ओसामा अशरफ ने ट्वीट किया - पद्मावती, पद्मावत में बदल गई। 'आई' हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है।

व्हॉय सो सिली नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया - भारत एक दुर्लभ सामाजिक विज्ञान प्रयोग है जहां :

इतिहास फिल्मों से सीखा जाता है

भूगोल भाषा से तय किया जाता है

नागरिकशास्र धर्म और जाति पर आधारित होता है

स्कैम ब्रैम ने ट्वीट किया - पद्मावती अब पद्मावत है। शुक्र है भगवान का, सीबीएफसी ने आईफोन को टच नहीं किया।

Similar News