फेडरर ने जल्द ही संन्यास लेने के संकेत दिये

Update: 2017-01-30 14:48 GMT
फेडरर ने हाल ही में रफेल नडाल को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है।

मेलबर्न (एएफपी)। चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर ने संकेत दिया कि वह कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।

स्विटजरलैंड के इस 35 वर्षीय धुरंधर ने कहा कि अगले साल उनके यहां लौटने की गारंटी नहीं है। उन्होंने नडाल को पांच सेटों के फाइनल में हराकर 18वां ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीता। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि अगले साल मिलेंगे लेकिन नहीं भी मिले तो यहां इस साल प्रदर्शन शानदार रहा, मैं बहुत खुश हूं।''

इतने साल तक संन्यास की अटकलों को खारिज करते आ रहे फेडरर ने कहा कि उन्हें अब पता है कि चोटों के कारण उन्हें विदा लेनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं चोटिल हो गया या अगले साल नहीं खेल सका तो कौन जानता है कि आगे क्या होगा। आप नहीं जानते कि अगला ग्रैंडस्लैम कब जीतेंगे या जीतेंगे भी कि नहीं। इस मुकाम पर आपको पता नहीं होता कि अगला मौका कब मिलेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा सोचा नहीं है कि यह मेरा आखिरी आस्ट्रेलियाई ओपन है, उम्मीद है कि मैं वापस आ सकूंगा लेकिन यह उम्मीद ही है।''

Similar News