एएफसी चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका बेंगलूरु एफसी      

Update: 2017-02-01 12:43 GMT
फुटबाल।

अम्मान (भाषा)। आई लीग विजेता बेंगलूरु एफसी की एएफसी चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब उसे प्रारंभिक चरण के क्वालीफाइंग मुकाबले में जोर्डन के अल वहदत फुटबाल क्लब ने 2-1 से हरा दिया।

हाफ टाइम तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी लेकिन फलस्तीनी विंगर अहमद माहेर (48वां मिनट) ने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में जोर्डन की टीम को बढ़त दिलाई। बेंगलूरु के सेना राल्टे ने 65वें मिनट में पेनल्टी गंवाई जिस पर बाहा फैसल ने गोल करके मेजबान को 2- 0 की बढ़त दिला दी। बेंगलूरु के लिए एकमात्र गोल कप्तान सुनील छेत्री ने 68वें मिनट में किया।

अब अल वहदत टीम अबु धाबी में यूएई के अल वाहदा क्लब से सात फरवरी को खेलेगी। बेंगलूरु एफसी का सामना एएफसी कप के ग्रुप चरण में भारत के ही मोहन बागान से हो सकता है. वह ग्रुप ई में माजिया (मालदीव), अबाहानी लिमिटेड (बांग्लादेश) और चार में एक से टीम थिम्पू (भूटान), वालेंशिया (मालदीव), मोहन बागान (भारत) और कोलंबिया एफसी (श्रीलंका) के साथ है।

Similar News