भारत इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत करेगा गेंदबाजी

Update: 2016-12-16 11:52 GMT
भारत क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली व इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक।

चेन्नई (आईएएनएस)| एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज भारत इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में 3-0 से आगे है। लंच तक इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 68 रन बनाएं।

इंग्लैंड की टीम में लियाम डॉसन पदार्पण कर रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है। जिमी और वोक्स को आराम दिया गया हैा। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा और जयंत यादव के स्थान पर अमित मिश्रा को टीम में जगह दी गई है।

टीमें :-

भारत :- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), केटन जेनिंग्स, जो रूट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक बॉल।

Similar News