क्राइस्टचर्च एकदिवसीय : रॉस टेलर की नाबाद शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को छह रनों से हराया  

Update: 2017-02-22 13:23 GMT
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर।

क्राइस्टचर्च (आईएएनएस)। हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका दूसरे एकदिवसीय मैच में रॉस टेलर (नाबाद 102) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह रनों से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 290 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम तय ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट गंवाकर 283 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए टेलर ने नाबाद शतकीय पारी और जेम्स नीशम (नाबाद 71) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 69 रनों का अहम योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रेटोरियस ने दो विकेट लिए, वहीं वेन परनेल और इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई। टीम के लिए क्विंटन डी कॉक (57) और प्रेटोरियस (50) ने अर्धशतक लगाया, वहीं कप्तान एबी डिविलियर्स ने 45 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बाउल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि मिशेल सेंटनर ने दो विकेट लिए। इसके अलावा, टिम साउथी, कोलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली। न्यूजीलैंड के टेलर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

इस रोमांचक मैच में जीत हासिल करने के साथ ही न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।

Similar News