तस्वीरों में देखें भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल

Update: 2017-02-10 19:50 GMT
कप्तान विराट कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड के रिकार्ड को तोड़ा। जिन्होंने लगातार श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक लगाए थे। कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज (200), न्यूजीलैंड (211) और इंग्लैंड (235) के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे।
शाट खेलते अजिंक्य रहाणे।
शाट खेलते कप्तान विराट कोहली। 
कप्तान विराट कोहली। 
50 रन बनाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते अजिंक्य रहाणे।  
शाट खेलते कप्तान विराट कोहली। कप्तान विराट कोहली ने 204 रन की पारी खेली। 
भारत के पारी घोषित होने के बाद पवेलियन को लौटते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा व रविंद्र जडेजा। इस मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा 60 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं रिद्धिमान साहा ने 155 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए जो उनका दूसरा टेस्ट शतक है। 
कप्तान विराट कोहली को बधाई देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा।
कप्तान विराट कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड के रिकार्ड को तोड़ा।

बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारत ने बनाया रनों का पहाड़

हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच 2017 के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली के लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला में चौथे दोहरे शतक के रिकार्ड से भारत ने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आज यहां छह विकेट पर 687 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की।

बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिए थे। उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का विकेट झटका।

Similar News