WWC17Final Live : इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत का आईसीसी महिला विश्व कप खिताब पहली बार जीतने का सपना टूटा

Update: 2017-07-23 22:13 GMT
लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट के बीच टॉस उछाला गया, जिसे हीथर नाइट ने जीता।

लॉर्ड्स (आईएएनएस)। लॉर्ड्स मैदान पर रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट फाइनल 2017 का मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टॉस उछालने के साथ शुरू हो गया है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। 48.4 गेंदों में भारत आलआऊट हो गया। इस प्रकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आईसीसी महिला विश्व कप खिताब पहली बार जीतने का सपना टूट गया।

भारत को जीतने के लिए 13 गेंद पर 11 रन चाहिए।

47वें आेवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 215 रन है। भारत को जीतने के लिए 18 गेंद पर 14 रन चाहिए।

46वें आेवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 208 रन है। भारत को जीतने के लिए 23 गेंद पर 20 रन चाहिए।

45वें आेवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 201 रन है।

43 आेवर की समाप्ति पर 4 विकेट खोकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 191 रन है। पूनम राऊत एलबीडब्ल्यू आऊट हुईं। पूनम राऊत ने 86 रन बनाए।

भारत महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 39 आेवर की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 166 रन है।

हरमनप्रीत कौर की हाफ सेंचुरी पूरी। हरमनप्रीत कौर ने 78 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके व 2 छक्के शामिल हैं।

भारत महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 32 आेवर की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 133 रन है।

भारत महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 31 आेवर की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 127 रन है। पूनम राऊत ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है।

26.1 ओवर में भारत ने अपना शतक पूरा किया। पूनम राऊत 44 रन व हरमनप्रीत कौर 34 रन बनाकर खेल रही हैं।

इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 ओवर में दो विकेट खोकर 92 रन बनाए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 ओवर में दो विकेट खोकर 50 रन बना लिया है। पूनम राऊत व हरमनप्रीत कौर बल्लेबाज कर रही हैं। पूनम राऊत 25 रन व हरमनप्रीत कौर 6 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं। मैच के दूसरे ओवर में ही स्मृति मंधाना आऊट हो गयी। उसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के रूप में भारत का विकेट 13 ओवर में गिरा। जहां वे रन आऊट हो गयी।

आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब पहली बार जीतने के लिए भारतीय टीम को 229 रन बनाने होंगे। इंग्लैंड की तरफ से नताली स्काइवर ने सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि सारा टेलर 45 रनों का योगदान देने में सफल रहीं। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए अहम समय 83 रनों की साझेदारी की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को लॉरेन विनफील्ड (24) और टैमी बेयुमोंट (23) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। मजबूत दिख रही इंग्लैंड अचानक से बिखर गई और उसने 63 के कुल स्कोर तक अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे।

भारत को पहली सफलता राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिलाई। उन्होंने विन्फील्ड को पांव के पीछे से गेंद को घूमाते हुए बोल्ड मारा। टैमी को 60 के कुल स्कोर पर पूनम यादव ने झूलन गोस्वामी के हाथों लपकवाया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट एक रन ही बना सकी थीं कि पूनम ने उन्हें पगबाधा करवाते हुए भारत को तीसरी और अहम सफलता दिलाई।

यहां से सारा और नताली ने टीम के लिए संघर्ष किया और विकेट पर जमी रहीं। इन दोनों ने संयम से खेलते हुए इंग्लैंड को दबाव से बाहर निकाला, लेकिन भारत की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भारत को एक बार फिर मैच में वापस ला दिया। उन्होंने कुछ ही अंतराल में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए।

सारा अपने अर्धशतक से दूर थीं तबी झूलन ने उन्हें विकेट के पीछे सुषमा वर्मा के हाथों लपकवाया। झूलन ने फ्रान विल्सन को खात भी नहीं खोलने दिया और अगली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। यह दोनों 146 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।

अर्धशतक पूरा करने के बाद नताली भी पवेलियन लौट गईं। वह झूलन की गेंद पर पगबाधा करार दे दी गईं। नताली 164 के कुल स्कोर पर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 68 गेंदों का सामना करते हुए पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

लग रहा था कि इंग्लैंड 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन कैथरीन ब्रंट (34) और जैनी गन (नाबाद 25) ने टीम को 200 के पास पहुंचाया। 196 के कुल स्कोर पर ब्रंट, दीप्ति शर्मा की सीधी थ्रो शिकार हो कर पवेलियन लौट लीं। गन ने इसके बाद लॉरा मार्श (14) के साथ मिलकर टीम को 228 के स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से झूलन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पूनम यादव दो विकेट लेने में सफल रहीं। अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ के हिस्से एक सफलता आई।

आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल का स्कोर इस प्रकार रहा:-

इंग्लैंड:-

लारेन विनफील्ड बो गायकवाड 24

टैमी ब्यूमोंट का गोस्वामी बो पूनम यादव 23 सराह टेलर का वर्मा बो गोस्वामी 45

हीथर नाइट पगबाधा बो पूनम यादव 01

नताली सीवर पगबाधा गोस्वामी 51

फ्रैंक विल्सन पगबाधा बो गोस्वामी 00 कैथरीन ब्रंट रन आउट 34

जेनी गुन नाबाद 25

लौरा मार्श नाबाद 14

अतिरिक्त 11

कुल (50 ओवर में, सात विकेट पर) 228

विकेट पतन :- 1-47, 2-60, 3-63, 4-146, 5-146, 6-164, 7-196

गेंदबाजी :-

  • झूलन गोस्वामी 10-3-23-3
  • शिखा पांडे 7-0-53-0
  • राजेश्वरी गायकवाड 10-1-49-1
  • दीप्ति शर्मा 9-0-39-0
  • पूनम यादव 10-0-36-2
  • हरमनप्रीत कौर 4-0-25-0

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में तीन बार खिताबी जीत हासिल की है, वहीं उसने सातवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रखा है। इस मैच में दोनों टीमों के अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें :-

भारत :- मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।

इंग्लैंड :- हीथर नाइट (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड, टैमनिस बेयुमोंट, साराह टेलर, नताली स्टाइवर, फ्रान विल्सन, जैनी गन, लॉरा मार्श, एनया श्रूब्सोले और एलेक्स हार्टले।

Similar News