इंडियन प्रीमियर लीग : शाहरुख खान, गौरी और जूही चावला को कारण बताओ नोटिस 

Update: 2017-03-25 11:49 GMT
अभिनेता शाहरुख खान।  

मुंबई (भाषा)। प्रवर्तन निदेशालय ने इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े फेमा मामले में कथिततौर पर 73 . 6 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा के नुकसान को लेकर शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी और अभिनेत्री जूही चावला समेत अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए।

एजेंसी ने बताया कि उसने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया जो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालिक है। नोटिस कंपनी के कुछ शेयर मारीशस स्थित फर्म को वास्तविक मूल्य से कम पर बेचने के लिये जारी किए गए जिससे विदेशी मुद्रा का 73 . 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एजेंसी ने कहा कि उसने विदेशी विनिमय प्रबंधन नियमन के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किए हैं। गौरी कंपनी की निदेशक है जबकि शाहरुख और जूही आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। यह मामला 2008-09 का है जब ईडी ने आईपीएल टीमों और उसके मालिकों के खिलाफ सबसे पहले जांच शुरू की थी। शाहरुख और अन्य से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। शाहरुख के बयान फेमा के प्रावधानों के तहत रिकार्ड किए गए।

एजेंसी ने सभी पक्षों को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

Similar News