भारतीय बल्लेबाजों से नाराज कप्तान विराट कोहली ने कहा, कभी कभी आपको विरोधी से कहना होता है, अच्छा खेले

Update: 2017-02-25 16:44 GMT
भारतीय कप्तान विराट कोहली।

पुणे (भाषा)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रन से शर्मनाक शिकस्त के बाद टीम के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि यह पिछले दो साल में टीम का सबसे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन है। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे वह चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गया है।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम इस मैच में उनका सामना नहीं कर पाए। हमें स्वीकार करना होगा कि उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया। यह पिछले दो साल में हमारा सबसे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन है। तीन दिन में किसी भी दिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए। हमें देखना होगा कि हमने क्या गलत किया।'' भारत कप्तान ने साथ ही स्वीकार किया कि मेहमान टीम ने हालात का उनसे बेहतर फायदा उठाया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हालात का हमारे से बेहतर फायदा उठाया। उन्होंने पूरे मैच के दौरान हमें दबाव में डाला और इस मैच को जीतने के हकदार थे। श्रेय उन्हें जाता है कि वे हमारे से बेहतर खेले।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए दो सत्र काफी खराब रहे और स्तरीय टीम के खिलाफ वापसी करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन कोई बहाना नहीं है, कभी कभी आपको विरोधी से कहना होता है, अच्छा खेले।''

कोहली ने हालांकि उम्मीद जताई कि उनकी टीम मजबूत वापसी करेगी।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि हम मजबूत वापसी करेंगे। हमारा क्रम (इस मैच से पहले 19 अजेय मैच का क्रम) अच्छा रहा। यह देखकर अच्छा लगा कि दर्शक अब भी हमारा समर्थन कर रहे हैं।''

Similar News